The Powertrain And Design Details About New Generation Skoda Superb

Fourth Generation Skoda Superb: स्कोडा ऑटो इस साल के अंत में अपनी फोर्थ जेनरेशन सुपर्ब को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इसके पहले कंपनी ने सुपर्ब के पावरट्रेन का खुलासा किया है. स्कोडा ने अपनी प्रमुख सेडान की नई तस्वीरें भी शेयर की हैं. 

पावरट्रेन 

नई सुपर्ब अपने पावरट्रेन को दूसरी पीढ़ी के कोडियाक के साथ शेयर करती है. इसमें पांच इंजनों का विकल्प मिलता है- जिसमें दो पेट्रोल, दो डीजल और एक प्लग-इन हाइब्रिड (पीएचईवी) शामिल है. PHEV, जिसे सुपर्ब iV नाम से जाना जाएगा, में एक 25.7kWh के बैटरी पैक के साथ 150hp पॉवर जेनरेट करने वाला 1.5-लीटर TSI इंजन मिलेगा. यह कंबाइंड तौर पर 204hp की पॉवर जेनरेट करेगा. इसे 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोडा जाएगा. कंपनी ने कहा है कि सुपर्ब PHEV की केवल इलेक्ट्रिक रेंज 100 किमी से अधिक होगी. समान 1.5-लीटर टीएसआई एंट्री-लेवल सुपर्ब के लिए भी दिया गया है, लेकिन इसे माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. इसमें दूसरे इंजन के तौर पर 2.0-लीटर TSI पेट्रोल मिलेगा, जो 204hp और 265hp की पॉवर जेनरेट कर सकता है. दोनों में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा. इसके अलावा इसमें एक एक 150hp पॉवर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. जबकि दूसरा 193hp वाले पावरट्रेन के साथ फोर व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा. 

एक्सटीरियर और डाइमेंशन

नई सुपर्ब में स्कोडा की नई ग्रिल के साथ-साथ स्लिमर एलईडी हेडलैंप और टेल-लैंप दिए गए हैं, जिनमें स्कोडा के नए क्रिस्टल एलिमेंट्स मिलते हैं. इसके ग्रिल में एडीएएस के लिए रडार सेंसर और बंपर के दोनों ओर एयर वेंट्स लगे हैं. फोर्थ जेनरेशन सुपर्ब की लंबाई 4,912 मिमी, व्हीलबेस 2,841 मिमी, चौड़ाई 1,849 मिमी और ऊंचाई 1,481 मिमी है. नई सुपर्ब में 645 लीटर का बूट स्पेस है जो पहले से 20 लीटर ज्यादा है.

इंटीरियर और फीचर्स

नई सुपर्ब में एक 12.9 इंच की नई टचस्क्रीन मिल सकती है, साथ ही इसमें स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड ड्राइव सिलेक्टर भी देखने को मिलेगा. स्कोडा ने यह स्पष्ट किया है कि इसके इंटीरियर में मैनुअल के साथ-साथ डिजिटल कंट्रोल का भी सेटअप मिलेगा. इसमें सेफ्टी के लिए ADAS के साथ कई नए फीचर्स, 10 एयरबैग (जिसमें आगे की सीटों के बीच एक सेंट्रल एयरबैग भी शामिल है) मिलता है. 

भारत में स्कोडा सुपर्ब

स्कोडा भारत में थर्ड जेनरेशन सुपर्ब की बिक्री करती थी, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 34.19 लाख रुपये से 37.29 लाख रुपये के बीच थी. हालांकि फोर्थ जेनरेशन सुपर्ब के भारत आने की फिलहाल कोई टाइमलाइन नहीं है. वर्तमान में भारत में इसे सीधे टक्कर देने वाला कोई वाहन मौजूद नहीं है.

यह भी पढ़ें :- जल्द भारत में लॉन्च होने वाली हैं कई नई SUVs, देखिए पूरी लिस्ट

Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI

Scroll to Top